नई दिल्ली: अब सर्दी का मौसम जाने के बाद गर्मी ने अपनी जगह बना ली है। सर्दी गर्मी के बीच अब मौसम भी अलग-अलग रंग बदलते दिख रहा है। जहां एक ओर देश प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है, तो वहीं, दूसरी ओर राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
बीते मंगलवार 26 मार्च को राजधानी जयपुर के साथ कई जिलों में बादल छाए हुए नजर आए। वहीं पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया।
इन 6 जिलों में बादल गरजन के साथ बारिश
लेकिन प्रदेश के 6 जिलों में बारिश के होने की अशंका जताई जा रही है। जिसमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर बीकानेर, चूरू और गंगानगर में बारिश के होने को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी के होने की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान राज्य में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में पारा और बढ़ेगा. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही 29 और 30 मार्च को शेखावाटी इलाकों और बीकानेर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की आशंका है।