नई दिल्ली। जंगल में जिस तरह से मोर अपने पंखों से खूबसूरती को बिखेर देते है उसकी तरह से उसके ये पंख आपकी जिंदगी में भी खुशहाली लाने का काम करते है। तभी तो श्रीकृष्ण के मोर पर मोर पंख सजा नजर आता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार मोर मंख हमारे जीवन में सुख-समृद्धि लाने का काम करता है। यदि आप इसे घर पर लाते है तो आपके घर की नाकारात्मकता पल में दूर होने लगती गै। जिससे जिदंगी मेंखुशहाली आने लगती है।

माना जाता है घरों में मोर पंख (Mor Pankh) रखनें से आर्थिक लाभ होता है।  आइए जानते हैं कि घर में मोर पंख को रखते समय दिशा से लेकर रंग तक के लिए ध्यान रखना जरूरी होता है।

घर में दक्षिण दिशा में रखें मोर पंख

मोर पंख को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नही रखना चाहिए और ना ही पैरों के नीचे रख कर सोना चाहिए। बिस्तर के नीचे मोरपंख नहीं रहना चाहिए बल्कि आप चाहे तो इसे अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे मोर पंख रखते समय बिस्तर पर रोज सफाई होनी चाहिए।

टूटा-फूटा सामानों से रखें दूर

अक्सर लोग घर की सुंदरता को बढ़ान के लिए मोर पंख (Peacock Feather) का इस्तेमाल खिलौने या फिर टूटे फूटे समानों के बीच रख देते है। ऐसा करने से घर की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती हैं। इसलिए कभी भी मोर पंख को खिलौने, सजावटी सामान या फिर टूटा-फूटा सामान के साथ नही रखना चाहिए।

​मोर पंख पर न करें किसी और रंग का इस्तेमाल​

मोर पंख को लोग अपनी आर्ट एंड क्रिएटिविटी के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने के लिए लोग उस पर कलर भी करते है जो कि गलत है। ऐसा करने से भी घर की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. इसीलिए इस पर कभी भी किसी और किसी रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

​मोर पंख को उपहार में न दें​

भाग्य और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ी किसी भी चीज को उपहार में देने सो बचना चाहिए नही तो आपका भाग्य भी उसके साथ चला जाता है इसलिए घर में रखे मोर पंख किसी और को गिफ्ट में ना दें।