नई दिल्ली। Pink Colour Cobra से मचा हड़कंप, हक्के बक्के रह गए लोग। दुनिया भर में सांप की कमी नहीं है. देखा जाए तो पूरी दुनिया में सांप की बहुत सारी प्रजाति पायी जाती है.जाहिर सी बात है कि सांप अगर अलग अलग प्रजाति के होंगे तो उनमें अलग अलग विशेषता और खूबियां मौजूद होंगी. इन्ही में से कुछ प्रजाति के सांप ऐसे होते हैं जिनके काटने से मौत हो जाती है. यही नहीं कुछ सांप ऐसे होते है जो इतने जहरीले नहीं होते हैं.सभी प्रजाति के सांप एक दूसरे से काफी अलग होते है. चाहे फिर रंग से हो या फिर चाहे बनावट या फिर स्वभाव की. इन्ही सांप में से आज एक सांप तेज़ी के साथ वायरल ह रहा है. जी हाँ ये सांप ऐसा वैसा नहीं बल्कि लाल कलर का है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

लाल कलर का किंग कोबरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे आप सब ने नेट से लेकर हर जगह तक किंग कोबरा देखा होगा जो काले कलर के होते हैं. लेकिन क्या आपने कोई ऐसा किंग कोबरा देखा है जो काले कलर का नहीं बल्कि लाल कलर का है. जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा लाल कलर का.इस कोबरा को देख कर लगभग सभी लोग हैरान है की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो चीज़े दिख रही है उसे नकारा भी तो नहीं जा सकता.

ऐसे में कई सारे लोग तो सोचने में भी लग गए होंगे की क्या वाकई लाल रंग का कोबरा होता है? आप में से कई सारे लोग ये भी सोच रहे होंगे की कोबरा सांप गलती से किसी कलर वाले पानी में होकर आया होगा इसलिए इसका रंग ऐसा हो गया होगा. पर असल में ऐसा नहीं है.

बता दे की अफ्रीका में रेड स्पिटिंग कोबरा पाए जाते है. सबसे हैरानी की बात तो ये है की यही कोबरा लाल रंग के पाए जाते हैं. इन सांपों का पूरा शरीर और सिर लाल रंग का होता है.