Sachin pilot News राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज दिल्ली कैंट में टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन से मेजर पद पर प्रमोशन के लिए परीक्षा दी है। उनके इस परीक्षा की खबर को लगातार सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है।

परीक्षा का परिणाम जल्दी घोषित किया जाएगा। अगर सचिन इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं तो वह कप्तान के बजाय मेजर बन जाएंगे। फिलहाल राजस्थान में होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए अपनी ड्यूटी पर हर तरह से तैनात है पायलट।

फिलहाल प्रादेशिक सेना में कैप्टन है Sachin pilot News

आज 17 अक्टूबर मंगलवार के दिन सचिन पायलट ने टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन से मेजर बनने के लिए एग्जाम में भाग लिया है। सबसे पहले आपको बता दे सूत्रों के अनुसार सचिन ने सितंबर 2012 में प्रादेशिक सी को ज्वाइन किया था। उन्होंने यहां कप्तान पद के रूप में अपनी जोइनिंग की थी। इसकी बात भी लगातार अपनी ड्यूटी पर सक्रिय रहे।

Must Read

प्रादेशिक सेना का क्या है काम

सबसे पहले आपको बता दे सचिन पायलट अक्सर नई दिल्ली आते जाते रहते हैं। प्रादेशिक सेवा के मुख्यालय में उनका आवागमन लगातार बना रहता है। प्रादेशिक सी युद्ध की स्थिति में भारतीय सेवा की सहायता के लिए सरकार द्वारा बनाई गई है। यह सेना पैदल सेना का हिस्सा होती है और आवश्यकता पड़ने पर थल सेना को सहायता प्रदान करती है।

आपको बता दे यह सी पैदल सेवा का हिस्सा है और इसमें सचिन पायलट कप्तान पद पर सक्रिय है। ऐसी स्थिति होने पर सैन्य अधिकारी के रूप में तुरंत रूपांतरित होकर सचिन अपनी पदवी संभालते हैं। देश की सेवा करने के लिए सचिन ने यह परीक्षा दी है और जल्द ही वे इसके परिणाम के आते ही अपनी पदवी पर जॉइनिंग करेंगे।