नई दिल्ली। आज के समय फोन में आपको बदलते समय के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स के फोन देखने को मिलेगें। जिसमें मिल रहे एंडवास फीचर्स से आप जहां अपने शरीर की धड़कनों को गिन सकते है तो वही अब आप बदलते मौसम से भी अलर्ट हो सकते है। जीं हा इस तरह के फीचर्स वाला फोन सैमसंग लाने की तैयारी कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स देने के बारे में सोच रहा है जिसके फीचर से आपके फोन के वॉलपेपर बदलते मौसम के अनुसार बदलता रहेगा। का डिजाइन बदलेगा। इसके लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके एक नया वेदर चेजिंग वॉलपेपर फीचर ला सकती है। चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर…
सैमसंग गैलेक्सी AI वॉल पेपरपेटेंट को वेदर चेंजिंग इफेक्ट डालकर पेश करने वाली है। सैमसंग अब वॉलपेपर के साथ एक यूनिक इनोवेशन करने जा रही है। जिससे सैमसंग का नया AI पावर्ड वॉलपेपर मौसम के अनुसार अपने रंग बदलता रहेगा। इस वॉलपेपर के कुछ स्केच भी देखने को मिलेगें, जो बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है।
बारिश का अलर्ट भेजेगा और देगा बचने का सुझाव
सैमसंग गैलेक्सी AI वॉल पेपरपेटेंट में आप सुबह से लेकर रात तक के बदलते रंग अपने फोन की सक्रीन पर देख सकेगें। समयामुसार वॉलपेपर को अपने आप बदलते हुए देख सकते हैं। मौसम के पता लगाने की सुविधा से लेकर आपको मौसम के आधार पर धूप, कोहरा, बादल, बरसात या बर्फीली बैकग्राउंड के बारे में इससे जानकारी मिलेगी। इस फंक्शन में संभवतः मौसम ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेशन शामिल हो सकता है। विशेष रूप से, पेटेंट तस्वीरों से यह भी पता चला है कि यह फीचर एक अलर्ट भेजेगी जो यूजर्स को बारिश की जानकारी देते हुए छाता ले जाने का निर्देश देगा। यह सभी जानकारी आपको स्क्रीन पर तस्वीरों के आधार पर मिलेगी। जिसके लिए सैमसंग इमेज/वॉलपेपर बैकग्राउंड को पढ़ने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करेगा।हालांकि, यह पेटेंट अभी फेज में है इसलिए यह अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि कंपनी वास्तव में इस तरह के फीचर पर काम कर रही है या नहीं।