Sapna Choudhary:  सपना चौधरी ने आज दुनिया में अपना अच्छा ख़ासा नाम कमाया है. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये कोई स्टेज शो नहीं है. असल में ये एक डांस वीडियो है. वैसे भी स्टेज शो तो सपना ने बिग बॉस के बाद ही चूड दिया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

डांस वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी जो गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये गाना अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है. अगर आपको लग रहा है ये गाना पुराना है तो ऐसा बिलकुल नहीं है ये गाना बिलकुल है. इस गाने को खुद सपना चौधरी ने पने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Sapna choudhary dance

ये गाना बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है पड़ पंछी उड़ालू मैं जले. इसमें सपना ने सूट नहीं बल्कि लेहंगा बना हुआ है. इस में वो काफी खुबसुरत लग रही है. उनकी डांस के साथ साथ उनकी अदाएं लोगों को खूब पसंद आती है. चलिए आप भी उनके इस गाने पर डांस को देखिए.