नई दिल्ली। Viral Video : सड़को पर तेजी से चल रहे वाहनों से अक्सर एक्सीडेट की खबरे सामने आती रहती है। जिसमें लोग हादसे का शिकार हो जाते है। लेकिन सड़कों पर कभी कभी घटनाओं का कारण खुले में घूम रहे जानवर भी बनते है। और इससे ना केवल इंसान को चोट आती है कभी कभी जानवर भी इसकी चपेट में आ जाते है।
जानवर के हादसे से जुड़ा एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बछड़ा कार के धक्के का शिकार हो जाता है बच्चे को शिकार होता देख पास खड़े जानवर दौड़े चले आते हैं। छत्तीसगढ़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
रायगढ़ जिले में बेजुबान मवेशियों का दिल छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया एक कार चालक ने बछड़े को टक्कर मार दी और बछड़े को घसीटते हुए ले जा रहा था, गायों ने उसे दौड़ाकर घेर लिया स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे से बछड़े को निकालकर उसका उपचार किया जा रहा है pic.twitter.com/h2BROy0XMC
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 22, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार के नीचे बछड़ा आ जाता है। जिसे देखकर गाय कार का पीछा करके उसे रोकर घेर लेती है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण बछड़ा कार में फंस गया था।
यह घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की बताई जा रही है। जहां एक बेजुबान जानवर को कार टक्कर मारकर भागने लगती है। लेकिन इसी वक्त चारों ओर से गाय आकर कार को घेर लेती है। जिसके बाद पास खड़े लोग कार से बछड़े को निकालते है और उसे इलाज के लिए ले जाते हैं।