नई दिल्ली। जो लोग राशनकार्ड का फायदा उठाते है उनके लिए खास खबर है कि खाद्य विभाग ही ओर लाभार्थियों को लाभ देने के लिए रसोई गैस सिलेंडर में सब्सिडी दिए जाने की योजना चलाने के लिए सीडिंग अभियान शुरू किया है। जिसके तहत आपको पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करना जरूरी होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला लाभ बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार दिया जा रहा है। जिसमें सभी एनएफएसए पात्र परिवार इस योजना का लाभ पा सकते हैं।
आधार की सीडिंग अनिवार्य
खाद्य विभाग द्वारा जारी की गई इस योजना के लाभ पाने के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य कर दी गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग भी जरूरी कर दी गई है।
यदि राशन कार्ड का लाभ लेन वाले सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं, तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग करना होगा। अब राशन कार्ड धारको को फ्री राशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और इे केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य हो गया है।
दुकानदारों को निर्देश
खाद्य विभाग की ओर से उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो लोग इन प्रक्रियाओं को पूरा नही करते है उन्हें ना तो गेहूं का वितरण किया जाएगा, नाही रसोई गैस सिलेंडर में सब्सिडी दी जाएगी। यह अभियान 5 नवंबर से आरंभ किया जाएगा। अभ राशन कार्ड धारकों को दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी जरूरी हो गया है।