पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक रेसिपी: गर्मी में बच्चों से लेकर के बड़े तक हर किसी को जूस पीना काफी पसंद है। यदि आप घर में बच्चों के लिए कोई टेस्टी जूस बनाना चाहते है। तो आप इस समर के सीजन में पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक के रेसिपी को जरूर से ट्राई कर सकते है।

पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक एक बहुत ही टेस्टी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। आप पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक को बहुत ही आसानी से कुछ ही सामग्री का इस्तेमाल करके बना सकते है। सिर्फ बच्चो को ही नहीं बल्कि बढ़ो को भी पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक काफी ज्यादा पसंद आता है। तो चलिए पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक के रेसिपी के बारे में अच्छे से जानते है।

पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक बनाने की सामग्री

अनारस
नींबू का रस
काला नमक
पानी और सोडा
2 से 3 चम्मच चीनी
काली मिर्च पाउडर
भुना हुआ जीरा पाउडर
बारीक कटा हुआ पुडिया पत्ता

पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक

गर्मी के महीने में शरबत पीना हर किसी को पसंद है। यदि आप इस गर्मी के सीजन में कुछ अलग तरह का ड्रिंक ट्राई करना चाहते हैं, तो आप पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक ट्राई कर सकते है। अगर पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक बनाने के रेसिपी के बारे में बताएं तो वह है –

Step 1: पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अनारस को मिक्सर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लेना होगा।

Step 2: अब आपको एक जार में हाफ ग्लास ठंडा पानी डालना होगा उसके बाद आपको 2 से 3 चम्मच चीनी को डालकर मिला लेना होगा।

Step 3: ठंडा पानी में चीनी को अच्छे से मिला लेने के बाद, आपको नींबू का रस, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर बहुत ही अच्छे से मिला लेना होगा।

Step 4: अब आपको जार में अनारस का रस और साथ ही ठंडा पानी या फिर ठंडा सोडा डालकर अच्छे से मिला लेना होगा।

Step 5: जार में अनारस का रस और साथ ही ठंडा पानी या ठंडा सोडा डालने के बाद आपको बारीक कटा हुआ पुदीना का पत्ता और साथ ही बर्फ का टुकड़ा मिलना होगा। उसके बाद पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक तैयार हो जाएगा।

इस तरीके से आप काफी आसानी से पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक को बना सकते है। पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक एक बहुत ही Flavourful ड्रिंक है। जिसे आप इस गर्मी के सीजन में बनाकर पी सकते है। बच्चो को भी पाइनएप्पल लेमोनेड ड्रिंक पसंद आता है।