नई दिल्ली। Volcano viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स वीडियो का ट्रेंड इतना चल रहा है कि लोग अपने आप का चर्चित करने के लिए सारी हादें पार कर जाते है। और इसी पॉब्लिसिटी के चक्कर में अपनी जान जोघिम में डालने से भी पीछे नही हॉते है। इन रील्स वीडियो के चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी ये लोद बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक नाजारा अभी हाल ही में देखने को मिला। जिसमें एक लड़की ज्वालामुखी के करीब जाकर वीडियो बनाते नजर आ रही है। इस धधक रहे ज्वालामुखी से निकली वाली गैंसे लड़की का जान पर भारी पड़ सकती हैं। .
इंडोनेशिया में मौजूद 130 सक्रिय ज्वालामुखी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो इंडोनेशिया की कैटरीना मारिया अनाथासिया नाम की लड़की का है। जिसे पर्वतारोहण करने का बहुत शौक है, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैटरीना मारिया इंडोनेशिया के मालुकू उतारा प्रांत में स्थित सक्रिय माउंट डुकोनो ज्वालामुखी के बेहद करीब जाकर वीडियो बन रही है। ज्वालामुखी इतनी तेजी के साथ धधक रहा है कि उसके आसपास तेज धुआं के साथ आग भी निकलती नजर आ रही है। इंडोनेशिया में ऐसे 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें माउंट डुकोनो भी उनमें से एक है.चोटी पर बैठी नजर आ रही हैं।,
माउंट डुकोनो 1933 से लगातार सक्रिय
कैटरीना मारिया के साहसिक कदम को देख लोग जहां तारीफ कर रहे है तो कुछ लोग इसे गलत भी ठहरा रहे है। अनाथासिया ने बताया कि माउंट डुकोनो 1933 से लगातार सक्रिय है और यही इसकी खासियत है यह नाजार पर्वतारोहियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हालांकि, इस खतरनाक जगह पर पहुचने के लिए किसी अनुभवी गाइड का साथ होना बेहद जरूरी है. गाइड ही पर्वत की गतिविधियों, नेचर, तेज हवाओं की दिशा और सुरक्षित चढ़ाई की सटीक जानकारी दे सकता है।
मारिया ने दिया ट्रोल का जबाब
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कैटरीना मारिया को काफी ट्रोल्स कर रहे है। अपने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए मारिया ने बताया है कि माउंट डुकोनो जैसे खतरनाक पर्वत पर चढ़ाई करन से पहले अनुमति लेना और एक अनुभवी गाइड का साथ होना बेहद जरूरी है. उन्होंने लिखा, “बेहतर होगा कि आप पहले इन सभी तथ्यों की जांच कर लें और फिर किसी को ट्रोल करें। ” इसके साथ ही मारिया ने पर्वतारोहियों को सलाह दी कि पर्वत की चोटी तक जाने का निर्णय लेने से पहले कम से कम एक रात वहां का निरीक्षण करें और सभी संभावित खतरों को ध्यान में रखें. उनकी प्रतिक्रिया ने कुछ लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।