Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार अब अपने किए वादों को एक के बाद एक करके पूरा कर रही है। जहां एक ओर प्रदेश का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर युवाओं को रोजगार देने की कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में अब 12 जनवरी को प्रदेश के हजारों युवाओं के हाथ में सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि आगामी चार वर्षों में चार लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखा गया है।
12 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 8, 2025
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम की सुव्यवस्थित तैयारी, व्यवस्थाओं के… pic.twitter.com/ynVPXzXqSk
3 हजार 500 से अधिक युवाओं की नियुक्तियां
भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस (12 जनवरी) पर युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव में 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को राज्य सरकार नियुक्तियां देगी।
किस विभाग में मिलेगा रोजगार
इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133, राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के 76 पदों पर नियुक्तियां दी जानी हैं।