नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ राज्यों में 10 वी 12वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी अपने परिणामों के घोषित किए जाने का इतंजार कर रहे है। अब जल्द ही उनका यह बढ़ता इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। क्योकि  सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कभी भी किसी भी दिन कर सकता है।  सभी विद्यार्थी अपना परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे चेक कर सकते हैं।

इस बाद हुई  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के कुल 39 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की परीक्षाएं15 फरवरी से लेकर 13 मार्च के बीच आयोजित करवाई गई थी इसके अलावा सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक पूर्ण हुआ था।

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के परिक्षा परिणाम की घोषणा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। जिसकी ड्ट को लेकर कोई खुलासा नही हुआ है। लेकिन जल्द जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम ऐसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के परिक्षा परिणाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके डायरेक्ट लिंक पर जाकर मागी गई जानकारी को भरकर आप अपने परिणा को जान सकते हैं।