नई दिल्ली। Nitu Kapoor Ignored Alia Bhatt- ब़ॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा सास बहू की खनबन को लेकर ज्यादा चर्चा में आ रही है। जिसमें इन दिनों बच्चन परिवार का उदाहरण फैंस के देखने को मिल ही रहा है। अभी यह मसला हल नही हुआ था कि अब अलिया की सास यानि की नीतू कपूर भी अपनी बहू से उखड़ी उखड़ी नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं
राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर कपूर फैमिली ने एक बड़ा इवेंट आयोजित किया। जिसमें पूरे कपूर खानदार के साथ कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी इस इवेट में सम्मिलत हुए।
इसे इवेंट के समय का नीतू कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद लोगों के मन में सवाल पैदा होने लगे, कि आलिया नीतू के बीच सबकुछ सही नहीं है क्या?
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में नीतू कपूर बहू आलिया भट्ट को इग्नोर करते नजर आई है। बहू आलिया को देखकर नीतू कपूर ने जो रिएक्शन दिया है उसे देखकर लग रहा है कि नीतू काफी गुस्सें में लग रही है।
रणबीर ने भेजा मां के पास
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि नीतू कपूर जैसे ही इस इवेट में सम्मित होने के लिए एंट्री करती है तभी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को अपनी मां को वेलकम करने के लिए भेजते हैं। और आलिया जैसे ही नीतू कपूर को लेने जाती हैं और उनका हाथ पकड़ने की कोशिश भी करती हैं तब नीतू कपूर उन्हे इग्नोर करते हुए सीधे निकल जाती हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।