नई दिल्ली। उन्नाव जिले के बांगरमऊ में बने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Expressway) के पास बनी Oyo कंपनी के नाम से संचालित होटल में स्कूली छात्रा का वीडियो मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमें वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज से इस होटल की सच्चाई उजागर हुई है।

इस होटल में लंबे समय से चल रहा अनैतिक कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें अभी हाल में सीसीटीवी फुटेज में स्कूली ड्रेस में होटल पहुंचते छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था। होटल से प्राप्त वीडियो में एक युवक और स्कूली लड़की के साथ होटल के अंदर जाते नजर आया हैं।

सोशल मीडिया पर होटल के अंदर से मिले सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद मकान मालिक ने एसडीएम को पत्र देकर सामाजिक दुष्प्रभाव पड़ने का आरोप लगाते हुए एग्रीमेंट निरस्त कराए जाने की मांग की।

हरदोई-उन्नाव मार्ग के कलवारी मोड़ पर बने OYO होटल में काफी लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिसका विरोध ग्रामीण लोग भी कई दिनों से कर रहे थे, लेकिन इस भनक प्रशानक के कानों तक नही पड़ रही थी। लेकिन अभी हाल ही में जब स्कूली छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन एक्‍शन मोड में आ गया। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने होटल पर छापेमारी कर कार्रवाई की है

वहीं, स्थानीय लोग ने बताया कि इस होटल में आए दिन लड़के और लड़कियां आती हैं। जिसे लेकर हमारे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया।