नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर इन दिनों भारतीय रेल्वें में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जो चिंता का विषय बनती रही है। अधिक कीमत देने के बाद भी रेल्वे की ओर से सुविधाएं देने में ऐसी चूक हो रही है जो रेल्वे विभाग पर सवाल उठाने को मजबूर कर रही है।

भोपाल से जबलपुर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर से सांप के निकलने की घटना ने सनसनी फैला दी। इस ट्रेन के सी-1 कोच में सांप जैसे ही सींट के ऊपर से लहराता देखा गया पास बैठे लोग भागने लगे। यात्रियोंके बीच चीख-पुकार मच गई।

इस तरह का वाक्या पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी 22 सितंबर को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में सांप के निकलने का घटना सामने आई थी। .

अब भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक बार फिर से सांप निकलने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। जहरीला सांप ट्रेन के C-1 कोच में सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह से निकलते हुए देखा गया। ट्रेन में लॉकते सांप को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. सांप के निकलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रेल प्रशासन कर रही है जांच

रिपोर्ट के मुताबिक जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में सांप मिलने की घटना के बाद अब रेल महकमे ने कोचों की सफाई में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा, ट्रेनों में तैनात अटेंडर्स को भी सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

सांपों के छोड़ने की साजिश की जांच

एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार तीसरी बार सांप मिलने के बाद रेलवे विभाग बाहरी लोगों द्वारा जानबूझकर ट्रेनों में सांप छोड़ने की संभावना बता रहा है जिसकी जांच की जा रही है. बता दें, इससे पहले दो बार ट्रेन में सांप मिलने की खबर आ चुकी है. पहली घटना 22 सितंबर को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में देखने को मिली थी, जबकि दूसरी घटना 25 सितंबर को जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में सामने आ चुकी हैं।