आज हम आपको न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र के बारे में बता रहें हैं। इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया हुआ है। हालांकि रचिन रविंद्र का यह पहला वर्ल्ड कप है। आपको बता दें की रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं और वे विराट कोहली, डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों को इस मामले में कड़ी टक्कर दे रहें हैं।

बता दें की श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में रचिन रविंद्र ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए गोल्डन बैत की रेस से पहला पायदान प्राप्त कर लिया है। उनके इस वर्ल्ड कप में 565 रन हो चुके हैं। वह डेव्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।

कोहली को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 लीग स्टेज में खेले 9 मुकाबलों में 70.62 की औसत तथा 108.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 565 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 3 शतक तथा 2 अर्ध शतक भी लगाए। जानकारी दे दें कि इस सूची के टॉप 5 में क्विंटन डी कॉक, डेविड वॉर्नर तथा विराट कोहली तथा रोहित शर्मा शामिल हैं। फिलहाल कोहली तथा क्विंटन डी कॉक के पास रविंद्र से आगे निकलने का मौका है।

इस खिलाड़ी ने WC में लिए सर्वाधिक विकेट

आपको बता दें कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। ये 21 गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। असल में इनके पीछे एडम जैम्पा तथा मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज हैं जो की अच्छी पोजीशन में चल रहें हैं। इस लिस्ट में शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 से कम मैच खेलें हैं। इन्होने अभी तक 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।