देश में पैसा कमाने की और अमीरी की बात आती है तब अंबानी या अडानी का नाम पहले नंबर पर आता है। यह दोनों ही देश के ऐसे बिजनेसमैन है जो अमीरी के मामले में देश में नंबर वन पोजीशन पर है। लेकिन दान देने में कही ना कही पीछे है।
आज हम आपको देश के एक ऐसे बिजनेसमैन के बारे में बताने वाले है जो अमीरी के मामले में नंबर 1 या 2 पर नही है। लेकिन दान करने में नंबर वन पर है। यह एक दिल्ली के एक ऐसे बिजनेसमैन है जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-2024 में अभी तक कुल 2,153 करोड़ का दान किया है। आइये इस महान हस्ती के बारे में आपको बताते है।
दानवीर की लिस्ट में टॉप पर शिव नाडर परिवार
दरअसल एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथरोपी लिस्ट 2024 में एचसीएल (HCL) के को-फाउंडर शिव नाडर नाम सबसे टॉप पर शामिल है। एचसीएल (HCL) के को-फाउंडर शिव नाडर परिवार ने वित्त वर्ष 2024 में सबसे अधिक 2,153 करोड़ का दान किया है। अगर प्रति दिन दान गिना जाए तो यह करीब 5.90 करोड़ रूपये के करीब होता है।
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथरोपी लिस्ट 2024 में यह दानवीर भी शामिल
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथरोपी लिस्ट 2024 में दानवीर सूची में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी का नाम दुसरे नंबर पर शामिल है बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 407 करोड़ का दान किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बजाज परिवार का नाम आता है। बजाज परिवार ने वित्त वर्ष में 352 करोड़ का दान किया है।
अडानी भी है इस लिस्ट में शामिल
दानवीर की लिस्ट में अडानी परिवार का नाम भी है लेकिन उनका नाम चौथे नंबर पर है। अडानी परिवार ने वित्त वर्ष में 330 करोड़ डोनेट किये है। दानवीर की लिस्ट में शिव नाडर परिवार काफी वर्षो से नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। इस बार भी दानवीर की लिस्ट में उनका ही नाम अव्वल नंबर पर रहा है।