नई दिल्ली। खाना बनाते समय अक्सर कभी कभी बर्तन काफी जल जाते है खास तौर पर जब आप चाय बनाती है याफिर दूध को उबालने के लिए चढ़ाती है। और यदि दूध जल जाए तो बर्तन इतना काला पड़ जाता है कि साफ करना एक टेढ़ी खीर साबित होती है।

बर्तन पर जमीं काली परत को भी निकालना मुश्किल हो जाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो आज हम बता रहे है ऐसा तरीका जिससे आप जले हुए काले बर्तन को पल भर में साफ करके उसमें नई चमक ला सकती हैं।

  • सबसे पहले जले हुए बर्तन में गर्म पानी डालकर उसे एक थाली से कवर कर दें।
  • इसके बाद उस गरम पानी में दे चम्मच सोड़ा, 2चम्मत विगेनर पाउडर, और नीबू के छिलके से उस जगह को थोड़ा सा रगड़ें।
  • उसके बाद इन्हें थोड़ी देर के लिए रखे रहने दें। कुछ समय बाद आप देखेंगें कि जली हुई चीज इन मिश्रण का डालने के बाद से कटना शुरू हो जाएगी।
  • इससे जले हुए बर्तन की सारी गंदगी धीरे धीरे साफ होने लगेगी। इसके बाद आप साफ पानी डालकर बर्तन को अच्छी तरह से धो लें हिना किसी मेहनत के आपका जला बर्तन फिर से निखर उठेगा।