पुरानी बाइक खरीदने का मानस बना चुके हैं तो आप इस बाइक की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। अगर आप भी बाइक खरीदने का सोच रहे है, तो हम आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आए है. आज हम आपको हीरो की इस जबरदस्त बाइक के बारे में जानकारी देंगे जो सिर्फ ₹22,000 में आप खरीद सकते है, वो भी अच्छे फीचर्स के साथ.

यदि दमदार बाइक की बात करी जाए तो हीरो का नाम सबसे पहले सामने आता है. लोग इसके लुक और फीचर्स से इसे काफ़ी पसंद करते है. इसका माइलेज भी काफी अच्छा है.

जानिए फीचर्स

आज हम आपको इन फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे. एक बाइक को www.carandbike. com पर पोस्ट किया गया है.और इसकी कीमत सिर्फ ₹22,000 है.
हीरो की यह बाइक 2022 मॉडल है. यह बाइक अभी तक सिर्फ 6000 किमी तक ही चली है.यह सेल्फ स्टार्ट और ड्रम बैक के साथ एलॉय व्हील बाइक है.

बाइक की लोकेशन दिल्ली की है.इस Hero HF Deluxe बाइक पहले मालिक के नाम पर रजिस्टर है.बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है कोई भी टूट-फूट नहीं है.इसकी MFG तारीख january 2022 है.