नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांपों में किंग कोबरा ही ऐसा जीव से है जिसे देखकर लोगं के शरीर से पसीना निकलना शुरू हो जाता है। इस सांप में ऐसा जहर होता है जिससे काटने से इंसान सीधे मौत के आगोश में सो जाता है। इससे ना केवल इंसान डरता है बल्कि जानवर तक खौफ खाते है। फिर चाहें छोटा जानवर हो, या फिर जंगल का खूंखार बाघ।

सकिंग कोबरा और बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बाघ के रास्ते में गुजरने के दौरान उसका सामना किंग कोबरा से हो जाता है।

वायरल हो रहा यह वीडियो ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र का हैय़ इस वीडियो में देख सकते है कि एक बाघ जब जंगल के रास्ते से निकल रहा होता है तभी बीच में पानी से भरे रास्ते में किंग कोबरा अराम फरमा रहा होता है।

बाघ को सामने आता देख किंग कोबरा अपने फन लेता है।  बाघ उसे देखते ही अपने पग पीछे कर लेता है। दोनों ही ताकतवर जानवरों में बाघ हार मान जाता है।

किंग कोबरा बाघ को आगे जाने नही देता है। यहां तक किए एक बार तो उसके पीछे भी जाने की कोशिश करता है।.

किंग कोबरा और बाघ के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Rainmaker1973 हैंडल से शेयर किया गया है। जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।