यदि आप सुरक्षित निवेश स्कीम लगाना चाहते हैं जो आपको 5 साल में अच्छा रिटर्न दे तो आपके लिए RD स्कीम सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। रेकरिंग डिपाजिट (RD) स्कीम में अब बड़ी संख्या में लोग निवेश कर रहें हैं। इसमें जहां आपको अच्छा रिटर्न मिलता है वहीं आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
RD स्कीम में ब्याज दर
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 से पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 5 साल के निवेश पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसकी ब्याज दरें प्रत्येक तिमाही पर बदलती हैं। हालांकि आप जिस ब्याज दर पर खाता खोलते हैं वही पूरे समय लागू रहती है। इसके अलावा ब्याज की कंपाउंडिंग तीन माह पर होती है।
यह है ब्याज का गणित
आपको जानकारी दे दें कि पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में ब्याज की गणना चक्रबृद्धि ब्याज के आधार पर की जाती है। आपके द्वारा जमा की गई राशि पर हर माह ब्याज मिलता रहता है और अगले माह उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।
ऐसे मिलेंगे 3 लाख 56 हजार रुपये
यदि आप पोस्ट ऑफिस में हर माह 5 हजार रुपये जमा करते हैं तो आपको कितना ब्याज मिलेगा। उसका हिसाब निम्न लिखित है।
- हर माह जमा धनराशि – 5 हजार रुपये।
- RD स्कीम का समय – 5 साल।
- कुल निवेश – 3 लाख रुपये।
- 5 साल बाद मिलने वाला ब्याज – 56 हजार 830 रुपये।
- निवेश का समय पूरा होने पर मिलेगा पैसा – 3 लाख 56 हजार 830 रुपये।
आरडी खाता खोलने के नियम
- आपको सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होता है तथा कम
- से कम 100 रुपये का खाता खुलवाना होता है।
- 10 साल के अधिक आयु के लोग इस खाते को खोल सकते हैं।
- इसमें आपको प्रत्येक माह निश्चित अमाउंट जमा करना होता है। यदि
- आपका खाता 1 साल से ज्यादा का हो जाता है तो आप उसके एवज में लोन भी ले सकते हैं।
- इस खाते को 3 लोग साथ में मिलकर भी खुलवा सकते हैं।