महाकुंभ में आईआईटी बाबा अभय सिंह खूब चर्चित रहे। इन बाबा के सोशल मिडिया पर काफी वीडियो भी वायरल हो रहे है। बाबा ने खुद बताया की उनकी हाई सैलरी थी और एक अच्छे पद पर रहकर काम करते थे। सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद बाबा को मिलने के लिए मिडिया वालो का जमावड़ा लगा रहता था। लेकिन अब खबर मिल रही है की आईआईटी बाबा अभय सिंह महाकुंभ से विलुप्त हो गए है। बाबा जुना अखाड़े में मडी आश्रम शिविर में रह रहे थे। लेकिन अब बाबा ने संगम नगरी छोड़ दी है।

बाबा पर था परिवार का दबाव

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा पर परिवार का घर लौटने का दबाव था। लेकिन बाबा के विलुप्त होने की कुछ और वजह है। बताया जा रहा है की बाबा को मिडिया का ज्यादा अटेंशन मिल रहा था इस वजह से बाबा खूब वायरल हो रहे थे। बाबा को मिडिया से परेशानी भी होने लगी थी। इसलिए बाबा के गुरु के आदेश से बाबा महाकुंभ छोडकर भ्रमण पर निकल चुके है। एक संत ने बताया की बाबा के गुरु ने ही उन्हें बाबा को महाकुंभ छोडकर भ्रमण पर जाने के लिए कहा है। गुरु के आदेश के बाद बाबा गुरूवार रात 7 बजे के करीब शिविर छोड़कर चले गए थे। लेकिन माना जा रहा है की बाबा दूसरी दिन सुबह फिर शिविर में आये थे और उनका कुछ सामान आदि लेकर तुरंत वहां से रवाना हो गए थे।

आईआईटी बाबा के गुरु ने खोले राज

आईआईटी बाबा के गुरु ने बताया की 40 दिन पहले अस्सी घाटी पर वह दोनों एक दुसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों एक कमरा लेकर साथ रहने लगे। लेकिन अब महाकुंभ में दोनों शामिल हुए।  कुंभ मेले में आईआईटी बाबा ने खूब सुर्खियां बटोरी। बाबा अभय सिंह की उम्र ज्यादा नही है और आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में बीटेक किया हुआ है। बाबा भारत से बाहर कनाडा में सालाना 36 लाख रूपये के पैकेज पर नौकरी कर रहे थे। इसके बाद वे भारत परिवार के पास लौटे और कुछ बताये बिना ही परिवार छोड़ चले गये।