पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) एक सरकारी सेविंग स्कीम है जो न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि टैक्स बेनेफिट भी देती है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल तक का होता है और इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक़ 5-5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। यह स्कीम लंबी अवधि में बड़ा फंड जमा करने और टैक्स-फ्री रिटर्न्स प्राप्त करने मदद करती है। इसमें आप छोटे निवेश से करोडपति बन सकते है लेकिन यह कैसे होगा आइये जान लेते है।

PPF Investment & Interest Rate

PPF में आप हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। फिलहाल इस पर 7.1% की सालाना ब्याज दर मिल रहा है जो कंपाउंडिंग के जरिए आपकी बचत को तेज़ी से बढ़ाने में मदद करती है। इसके साथ ही PPF में किए गए निवेश और मिलने वाला ब्याज दोनों ही टैक्स-फ्री होते हैं जो इस योजना को और भी अच्छा बना देते हैं।

छोटे निवेश से बने करोड़पति

अगर आप 15+5+5 के फॉर्मूले का यूज करते हैं और 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 37.5 लाख रुपये होगा। इस पर आपको 7.1% ब्याज दर पर मिलता है। यह राशि 25 साल में बढ़कर 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है जिसमें 65.58 लाख रुपये का ब्याज होगा।

PPF की मैच्योरिटी के बाद आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। अगर आप निवेश जारी रखते हैं तो आपको पहले की तरह ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा अगर आप कोई नया निवेश नहीं भी करते हैं तो जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। मान लीजिए आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड है तो 7.1% सालाना ब्याज से आपको हर साल 7.31 लाख रुपये तक की इनकम हो सकती है। और सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी इनकम टैक्स-फ्री होगी यानी हर महीने 60,000 रुपये तक की टैक्स-फ्री इनकम आपको मिल सकती है।