Govt Exam Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक नया नियम जारी किया है। अब अगर आप भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। ये नया नियम अब लागू हो गया है और इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट लगातार दो परीक्षाओं में एब्सेंट रहता है, तो उसे तीसरी परीक्षा के लिए अप्लाई करते समय 750 रुपये का जुर्माना देना होगा।

इतना ही नहीं, अगर कोई कैंडिडेट दो बार से ज्यादा बार परीक्षा में एब्सेंट रहता है, तो ये जुर्माना बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगा। और अगर कोई चार परीक्षाओं में एब्सेंट रहता है, तो उस पर 2250 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Rajasthan govt jobs news

सिर्फ जुर्माना ही नहीं, इस नए नियम में ये भी है कि अगर कोई कैंडिडेट बार-बार परीक्षा में एब्सेंट रहता है, तो उसका वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत कैंडिडेट्स को एक बार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है और फिर वो सभी परीक्षाओं के लिए फ्री में अप्लाई कर सकते हैं।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये फैसला परीक्षाओं में एब्सेंट रहने वाले कैंडिडेट्स की संख्या को कम करने के लिए लिया है। क्योंकि जब बहुत सारे कैंडिडेट्स परीक्षा में नहीं आते हैं, तो परीक्षा केंद्र बनाने, सुरक्षा का इंतजाम करने और कर्मचारियों की नियुक्ति जैसी जरूरी व्यवस्थाओं पर असर पड़ता है। इससे न सिर्फ राजस्थान सरकार का खर्चा बढ़ता है, बल्कि परीक्षा केंद्रों पर पढ़ाई भी डिस्टर्ब होती है।

फैक्ट चेक:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर जुर्माना लगाने का नया नियम लागू कर दिया है। लगातार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर तीसरी परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 750 रुपये, दो से अधिक बार अनुपस्थित रहने पर 1500 रुपये और चार परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर 2250 रुपये का जुर्माना लगेगा। बार-बार अनुपस्थित रहने पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी ब्लॉक किया जा सकता है। यह फैसला अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या कम करने और परीक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया गया है।