नई दिल्ली। राजस्थान में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर जहां जोर शोर से तैयारियां चल रही है तो वही कुछ उम्दवारों के जिदंगी से जुड़े कई बड़े राज भी खुलते नजर आ रहे है। अभी हाल ही कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट ने भी अपनी चुनावी एफिडेविट में दी गई जानकारी से सभी को चौंकाया था। चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने पत्नि के नाम की जगह स्वयं को तलाकशुदा बताया है।

अभी इस मामले को सुनकर लोग चौंक ही रहे थे कि अब एक और मामला उछलकर सामने आ रहा है। जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीनुद्दीन कागजी ने भी अपने चुनावी शपथ पत्र में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जिसमें उनकी 50 वर्षीय अमीन की दूसरी शादी की बात सामने आई हैं। अमीन ने रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे दस्तावेजों में इस बात का खुलासा किया है।

MLA Aminuddin Kaggi
MLA Aminuddin Kaggi

सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद जो बात सामने आई है उसके अनुसार  शपथ पत्र में अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा है और दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा बताया है। इसके साथ ही चुनावी एफिडेविट में दो बेटों तथा 2 बेटियों का जिक्र किया है।

दरअसल, वर्ष 2018 के चुनावी हलफनामे में उन्होने जिस बेटी का नाम लिखा था, अब उसकी जगह अब दूसरी बेटी के नाम लिखा गया है। जो उनकी दूसरी पत्नि की बेटी है। इन्हीं 5 वर्षों में बड़ी बेटी का निकाह हो चुका है। अमीनुद्दीन कागजी ने आय का सोर्स स्वयं का व्यापार बताया है। जिसके तहत उनकी कुल संपत्ति 1.92 करोड़ के करीब की है सांगा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में 50 लाख के शेयर, सांगा होटल में 16 लाख के शेयर्स, सलीम पेपर में 78.16 लाख के शेयर्स हैं।

वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अमीन की स्वयं की अचल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनकी वर्तमान में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई गई है। साथ ही आभूषण में अमीन के पास 10 तोला एवं दोनों पत्नियों के पास 21-21 तोला सोने के आभूषण हैं। मतलब तीनों के पास लगभग 31 लाख रुपए का गोल्ड है।