नई दिल्ली पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के आ रहे नतीजों के बाद अब सबकी नजर मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान के परिणामों में टिकी हुई है। जिसमें मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का पंजा खिलते नजर आ रहा है। तो वहीं राजस्थान की सियासत का बड़ा सिक्का सचिन पायलट एक बार फिर टोंक की सीट से किस्मत आजमाते हुए पीछ होते नजर आ रहे हैं।
टोंक सीट से प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके काटें की टक्कर बने बीजेपी के अजित सिंह मेहता सामने उतरे हुए है। जिसमें इन दोनों के बीच सामने आ रहे शुरुआती रूझानों में सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि साल 2018 में टोंक विधानसभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को बड़ी संख्या में वोट मिले थे। सचिन ने उस मतदान में 1,09,040 वोट से भाजपा के यूनुस खान को 54,179 मतों से पीछे छोड़ा था अब एक बार फिर देखना है कि सचिन पायलट अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं।