राजस्थान में विधान सभा चुनावों का आगाज हो चुका है। निर्वाचन आयोग से तारीख भी आ चुकी हैं। अब प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाएं हुए हैं। लेकिन राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की समस्याएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कांग्रेस में जहां विरोध स्वर तेज होते जा रहें हैं वहीं बीजेपी की तीसरी लिस्ट आ चुकी है और जिन नेताओं का टिकट कटा है।

वे अब अपने क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसी क्रम में हालही में अलवर विधान सभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दूसरी और रामगढ़ से टिकट काटने पर सुखवंत सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बनवारी लाल सिंघल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बनवारी लाल सिंघल ने कहा है कि “अब सब्र का बांध टूट गया है. अलवर की जनता ने प्यार दिया है. अब उनके लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. पहली सूची में नाम नहीं आने पर मुझे उम्मीद थी कि रामगढ़ से टिकट मिलेगा. मगर, पार्टी ने मुझे रामगढ़ से भी टिकट नहीं दिया. पार्टी ने 178 में से अग्रवाल समाज को केवल एक टिकट दिया है. समाज में इसको लेकर गुस्सा है।”

उन्होंने आगे कहा “मैंने पार्टी को नहीं छोड़ा, पार्टी ने मुझे छोड़ दिया है. मैं पार्टी के विरोध में चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. मैं खुद के लिए वोट मांगूंगा और चुनाव जीतकर पार्टी के साथ रहूंगा. मेरी विचारधारा हिंदूवादी है. मैं गौ-रक्षक हूं. मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकता. मगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया इसलिए मजबूरी में मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है।”

सुखवंत सिंह ने भी किया ऐलान

आपको बता दें कि रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से सुखवंत सिंह का टिकट काटकर ज्ञान देव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को दिया गया है। ऐसे में सुखवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनका कहना है कि 5 साल तक मैंने क्षेत्र के विकास का काम किया है। लोग चुनाव लड़ने की अपील कर रहें हैं .इसी कारण मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सुखवंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सभा कर जनता से अपने लिए समर्थन की मांग भी की है।

यूनुस खान का वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे 4 नवंबर को डीडवाना में चुनावी सभा करने का ऐलान करते दिखाई पड़ रहें हैं। दूसरी और कांग्रेस से बीजेपी में आये नंदलाल पुनिया की पुत्रवधू सुमित्रा पुनिया को सादुलपुर से उमीदवार बनाया गया है। ऐसे में काफी विरोध देखा जा रहा है जिसके चलते कुछ नेता तीसरे दल का दामन थामने का भी मन बना रहें हैं। नदबई सीट से 5 बार विधायक रहे राजा मानसिंह की बेटी कृष्ण का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है।

इसके अलावा दो बार विधायक रहीं अनीता गुर्जर का भी टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है। इस प्रकार की स्थिति में अब बीजेपी के कई नेतागण निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहें हैं तो कई किसी दूसरी पार्टी का हाथ थामने का विचार कर रहें हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो राजस्थान बीजेपी में इस समय काफी घमासान मचा हुआ है।