जयपुर के एक भक्त ने भगवान सांवलिया सेठ के प्रति अपनी गहरी आस्था को अनोखे अंदाज़ में प्रकट किया है। उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ को अपनी नौकरी और व्यापार में ‘लीगल पार्टनर’ बना लिया है। इस अनोखे कदम के साथ, भक्त ने एक 50 रुपये के स्टांप पेपर पर एक एग्रीमेंट तैयार किया और उसको मंदिर की दान पेटी में समर्पित किया।

बता दें कि इस अनोखे एग्रीमेंट में भक्त ने अपनी अतिरिक्त आय का 10 प्रतिशत हिस्सा भगवान को अर्पित करने की शर्त रखी है। चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में हाल ही में जब दान भंडार खोला गया, तो उसमें एक एग्रीमेंट निकला।

इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि जयपुर का यह भक्त अपनी शेयर बाजार और अन्य स्रोतों से होने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा हर तीन महीने में भगवान के चरणों में समर्पित करेगा। इस भक्त का मानना है कि भगवान सांवलिया सेठ उनके व्यापार और नौकरी में उन्नति करेंगे और उनका खजाना हमेशा भरा रहेगा।

भक्त ने एग्रीमेंट में लिखी ये बातें

एग्रीमेंट में इस बात को भी साफ लिखा गया है कि भक्त स्वयं मंदिर में आकर अपनी आय का यह हिस्सा भगवान को समर्पित करेगा। सांवलिया सेठ के भक्तों में यह मान्यता गहरी है कि भगवान को जो भी अर्पण किया जाता है, वह उन्हें दोगुना या कई गुना करके लौटाते हैं। इसी विश्वास के चलते कई भक्त अपने व्यवसाय, खेती, और नौकरी से प्राप्त आय का एक अंश नियमित रूप से भगवान को अर्पित करते हैं।

ये एग्रीमेंट भगवान के प्रति आस्था का प्रतीक

यह एग्रीमेंट भगवान सांवलिया सेठ के प्रति भक्त की असीम श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। इस अनोखी घटना से एक भक्त का अपने आराध्य के प्रति पूरी निष्ठा और विश्वास दिखाई देता है और जब भक्त कोई संकल्प लेते हैं, तो वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। इस भक्त का यह कदम अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है और यह सांवलिया सेठ के प्रति उनकी अटूट आस्था का प्रतीक है।