नई दिल्ली। राजस्थान अब विकास की ओर तेजी से काम कर रहा है। राज्य में भजनलाल शर्मा की सरकार आने के बाद से सड़क,स्कूल कॉलेजों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब इसके बीच सरकारा कॉलेज भी भगवा रंग में रंगते नजर आ रहे हैं।
जयपुर स्थित कमिश्नरेट कॉलेज एजुकेशन ने फर्स्ट फेज में 20 कॉलेजों को मेन गेट और गैलरी को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी किया है, जिसमें कॉलेज बिल्डिंग के सामने वाले एरिया व एंट्रेंस हॉल का रंग व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन रंग में रगने को कहा गया है।
अब राजस्थान ने बने सारे सरकारी कॉलेजों में रंगने का काम शुरू होने लगा है। इतना ही नही कॉलेजों में पेंटिंग कराने के आदेश भी जारी किए है।
10 संभागों के 20 कॉलेज में काम शुरू
डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, ‘प्रदेश के कॉलेज शिक्षा का अभिन्न अंग है। जिसका वातावरण ऐसा होना चाहिए ही कि इसके अंदर प्रवेश करते ही पॉजिटिव फीलिंग आएं। हायर एजुकेशन के प्रति अच्छा रेस्पोंस दे। कॉलेजों में पॉजिटिविटी, गुड हाइजीन और एजुकेशनल एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए ही इस तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. इसके लिए पहले चरण में 10 संभागों के 20 कॉलेजों को चुना गया है।’
कौन-कौन से कॉलेज में चढ़ेगा भगवा रंग?
अजमेर के SPC गवर्मेंट कॉलेज और SBRM गवर्मेंट कॉलेज, बांसवाड़ा संभाग में राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा और राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़, बीकानेर के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज गंगानगर, भरतपुर में MSJ गवर्मेंट कॉलेज और SCRS गवर्मेंट कॉलेज सवाई माधोपुर, जयपुर संभाग में अलवर के BSR गवर्मेंट कॉलेज एवं कोटपुतली के LBS गवर्मेंट कॉलेज, जोधपुर में गर्वमेंट कॉलेज जोधपुर, MBR गवर्मेंट कॉलेज बालोतरा, कोटा संभाग में गवर्मेंट साइंस कॉलेज कोटा और गवर्मेंट कॉलेज बूंदी, पाली संभाग में गवर्मेंट बांगर कॉलेज पाली एवं गवर्मेंट कॉलेज जालोर, सीकर में एस के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज सीकर, गवर्मेंट लोहिया कॉलेज चूरू, उदयपुर में गवर्मेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर एवं एमपी गवर्मेंट कॉलेज चितौड़गढ़ का नाम शामिल है।