नई दिल्ली: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना इन समय पुलिस की हिरासत में है। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान इस बात को स्वीकारा है कि  उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मारा था। साथ ही इसका खुलासा भी किया है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने आगजनी और पथराव जैसे बबाल क्यों किए?

पुलिस ने इस मामले में मौजूद 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने नरेश मीना को जिस समय गिरफ्तार भी किया था समर्थकों के मचे बबाल के चलते मौका पाकर भाग निकला था। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

मेरे सबसे पसंदीदा नेता पायलट- नरेश मीना

नरेश मीना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि ‘मैं सचिन पायलट, के अलावा हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल बैंसला और लालू यादव का सच्चा भक्त हूं और उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं। क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है। हालांकि मेरे सबसे पसंदीदा नेता और बड़े भाई सचिन पायलट है।’

जानें पूरा मामला …

देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी के साथ मारपीट करते हुए थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद देर रात समर्थको ने हंगामा व पथराव किया। नरेश मीना समरावता गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर धरने पर बैठे थे। रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने गांव पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर रहे नरेश मीना व समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।