आपको बता दें की राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। जिसके अंतर्गत 102 आईएएस अधिकारों के तबादले किये गए हैं। इसके अलावा 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
राज्य में दो दर्जन से अधिक कलेक्टरों को बदल दिया गया है। बता दें की राजस्थान में भजनलाल सरकार के आने के बाद यह बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। बता दें की टीना डाबी को बाडमेड का कलेक्टर बनाया गया है।
इन अधिकारियो का हुआ तबादला
बता दें की कार्मिक विभाग द्वारा देर रात सूची को जारी किया गया है। जिसके अनुसार जितेंद्र कुमार सोनिज को जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा हरी मोहन मीणा को डीग का कलेक्टर बनाया गया है। आशीष गुप्ता का अलवर जिले से तबादला कर दिया गया है तथा यहां का कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को बनाया गया है। इसके अलावा डॉ प्रदीप के गावंडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया है।
आपको बता दें की की डॉ प्रदीप के गावंडे आईएएस टीना डाबी के पति हैं और वे अब तक आयुक्त उपनिवेशक विभाग बीकानेर में कार्यरत थे। इसके अलावा राम अवतार मीणा को झुंझुनू का कलेक्टर बनाया गया है। राजसमंद से शुभम चौधरी को कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा खैरथल तथा तिजारा से किशोर कुमार को कलेक्टर बनाया गया है तथा लोकबंधु को अजमेर का कलेक्टर बनाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
शुभ्रा सिंह – अध्यक्ष, राज्य पथ परिवहन निगण, जयपुर।
श्रेया गुहा – अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर।
भास्कर ए सावंत – प्रमुख, शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग, जयपुर।
अश्वनी भगत – प्रमुख, शासन सचिन अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग, जयपुर।
राजेश कुमार यादव – प्रमुख, शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर।
हेमंत कुमार गेरा – अध्यक्ष राजस्व मंडल, अजमेर।
गायत्री राठौर – प्रमुख, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, जयपुर।
वैभव गलरिया – प्रमुख, शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, जयपुर।
टी रविकांत – प्रमुख, शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग, जयपुर।
सुधीर कुमार – प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग, जयपुर।
भवानी सिंह देथा – सदस्य राजस्व मंडल, अजमेर।
विकास सीता रामजी – अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील, जयपुर।
मंजू रामपाल – शासक सचिव सहकारिता विभाग, जयपुर की सेवायें सौंपी गई हैं।