राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें की प्रदेश से 100 किसान तथा पशुपालक लोग सरकारगी खर्च पर विदेश जाएंगे। आपको बता दें की विदेश जाने की इस प्रक्रिया में कई शर्ते भी जोड़ी गई हैं और प्रत्येक शर्त के लिए अंक भी तय किये गए हैं। इस प्रकार किसानों के चयन में काफी सरलता होगी। बता दें की आवेदन करने वाले किसान लोगों को कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। इन किसानों को प्रदेश सरकार की और से इजराइल तथा अन्य देशो में हाईटेक खेती के प्रक्षिक्षण के लिए ले जाया जाएगा।

इन जिलों के किसान जायेंगे विदेश

आपको बता दें की प्रदेश सरकार किसान लोगों को हाईटेक खेती के प्रक्षिक्षण के लिए इजराइल व अन्य कई देशों में लेकर जायेगी। सरकार ने इस प्रोग्राम का नाम “नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम” रखा है। इस प्रोग्राम के तहत भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जालाेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर और श्रीगंगानगर खंड क्षेत्र के सभी जिलों के किसानों में से ही सरकार 100 लोगों का चयन करेगी तथा विदेश में लेकर जायेगी।

अतः इन जिलों के किसान लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बता दें की 75 प्रतिशत किसानों का चयन विभाग की और से किया जाएगा वहीं 25 प्रतिशत किसान राज्य सरकार की और से चुने जाएंगे। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए किसान लोग किसी ई मित्र के पास जाकर किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

20 पशुपालक भी होंगे चयनित

आपको बता दें की किसान लोगों को इजराइल व अन्य देशों में भेजने की घोषणा राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में की थी। इसके लिए किसान लोग 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 100 किसान लोगों को इस प्रोग्राम के तहत विदेश ले जाया जाएगा। इन सभी लोगों में 20 पशुपालक भी शामिल होंगे। ये सभी लोग वहां पर हाईटेक कृषि का प्रक्षिक्षण लेंगे तथा राजस्थान में आकर अन्य किसान लोगों को भी सिखाएंगे तथा खुद भी उस तकनीक का यूज करेंगे।

सरकार ने लगाईं ये शर्तें

सरकार ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले किसान लोगों के लिए कुछ शर्तें लगाईं हैं, जो निम्न लिखित हैं।

. किसान कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
. किसान के पास में कम से कम 1 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए।
. किसान कम से कम 10 साल से अपनी भुमि पर खेती कर रहा हो।
. किसान कृषि की उच्च तकनीक से खेती कर रहा हो।
. किसान को पहले जिला या राज्य स्तर पर पुरूस्कार मिल चुका हो।
. किसान पिछले 10 साल से किसानों से जुडी संस्था का सदस्य रहा हो।
. किसान की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
. किसान के पास बैध पासपोर्ट होना चाहिए।
. किसान के ऊपर कोई मुकदमा न लगा हो।

पशुपालक के लिए आवश्यक शर्तें

. पशुपालक के लिए बीस गाय, भैंस डेयरी, दस ऊंट या पचास भेड़-बकरी होनी चाहिए।
. पशुपालक 10 वर्ष से पशु पालन के कार्य में जुटा होना चाहिए।
. पशुपालक की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
. शेष शर्तें किसान वाली ही रहेंगी।

इस प्रकार से मिलेंगे अंक

जमीन के 5
नियमित खेती करने के 10
हाईटेक खेती के 20
पुरस्कार के 20
संस्था के सदस्य के 15
उम्र के10
अपराधिक मुकदमा नहीं होने के 5
शिक्षा के 10
पासपोर्ट के 5
कुल 100 अंक।