राजस्थान में आने वाले दिनों में शिक्षक भर्ती होने वाली है। शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार या शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर आ रही है। दरअसल शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता परीक्षा देनी होती है। आपको जानकर ख़ुशी होगी की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 की तारीख घोषित हो चुकी है।

इस दिन से होगे पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इस बारे में राजस्थान के माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है। साथ साथ मंत्री जी ने इस भर्ती और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को बधाई भी दी।

इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर के दिन जारी किया जायेगा। नोटिफिकेशन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। पात्रता परीक्षा का आयोजन कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 शिक्षक भर्ती के लिए होने वाला है।

फरवरी में होगी परीक्षा

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसके बाद परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 के दिन होगा।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 कैसे करे आवेदन

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 वाले लिंक पर क्लिक करना है। अब अपना पंजीकरण करवा लेना है। अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल की मदद से पोर्टल लॉग इन करना है। इसके बाद रीट एग्जाम के लिए फॉर्म भरना है। अंत में फीस जमा करके आवेदन पूरा करना है।

इस तरीके से उम्मीदवार फरवरी 2025 रीट एग्जाम के लिए अपना आवेदन कर सकते है।