राजस्थान स्थानीय स्वशासन (LSG) द्वारा सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगवाये गए थे। लेकिन अब लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार अपना आवेदन नही कर पाए है वह अब लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 तक अपना आवेदन कर सकते है। राजस्थान सफाई कर्मी के यह कुल 23,820 पदों पर भर्ती होने वाली है।

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवार ने सफाई या सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम किया हुआ है और अनुभव है ऐसे उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 तक मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5 से 10 वर्ष की छुट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 600 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

चयन प्रक्रिया

यह भर्ती प्रक्रिया बिना किसी परीक्षा के होगी। सिर्फ लोटरी के आधार पर चयन किया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर इस भर्ती से जुडी लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म ओपन होगा। जिसमे पर्सनल डिटेल्स भरनी है। अब मांगे गए कुछ दस्तावेज अटेच कर लेने है। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। अंत में सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करके आवेदन पूरा करना है।

राजस्थान सफाई कर्मचारी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार लास्ट 20 नवंबर 2024 तक इस तरीके से अपना आवेदन कर सकते है।