नई दिल्ली। भीलवाड़ा और जयपुर की धरती में दो दिग्गज संत अपने श्रृद्धालुओं को दर्शनदेने आ रहे है। जिनके लिए बड़ी कथाओं का आयोजन होने जा रहा है। भीलवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जयपुर में तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज कथा वाचन करेंगे।

भीलवाड़ा के कुमुद विहार में हनुमंत कथा का आगाज होगा। जिसमें रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। जिसमे दूर दूर से लोग आकर उन्हें अपनी समस्या बताएंगे।

हनुमंत कथा को सुनने के लिए आने वाले भक्तों के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। करीब एक लाख से ज्यादा भक्तों के बैठने के लिए पंडाल पेयजल व पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। कथा से पहले शहर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़े बड़े संत महात्मा मौजूद रहे हैं।

हनुमंत कथा में शामिल होन के लिए मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री व प्रदेश की कई मंत्री भी शामिल होने वाले है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है।

वहीं जयपुर में भी इसी तरह की धझूमधाम देखने को मिल रही है। जिसमें विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 से 15 नवंबर तक श्री राम कथा का आयोजन होगा। कथा के लिए आज विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इस कलश यात्रा में तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर चलेंगे। कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा भी की जाएगी। तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज जिस रथ में विराजमान होगें, उनके लिए चार घोड़ों से खींचने वाला स्वर्ण रथ तैयार कराया गया है।