नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस समय रील्स वीडियो का ट्रेड लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस वीडियो को बनाने के लिए लोग जान हथेली पर रखकर शूट करने में भी बाज नही आते है। कभी पहाड़ की चट्टान पर लॉकर शूट करते है। तो कभी काफी ऊंचाई की बिल्डिंग में जाकर कारनामे दिखाते नजर आते है। जिसमें कभी कभी तो जान बी चली जाती है।
ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आई। वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का है। जिसमे एक बड़ी दुर्घटना होन से बच गई। राजस्थान पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस गाड़ी को तुरंत प्रभाव से जब्त करना चाहिए,स्टंट दिखाने के चक्कर में कईयों की जान ले लेता।@RailMinIndia @RailwaySeva @Central_Railway @AshwiniVaishnaw@WesternRly @PoliceRajasthan @jaipur_police pic.twitter.com/44ztKg3aLo
— Sangram Singh 🇮🇳🚩 (@sangramsingh_95) November 12, 2024
एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर ले गया युवक
सोशल मीडिया के लिए रील शूट करने के लिए नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। तभी सामने मालगाड़ी को आता देख पास खड़े लोगों ने कार को ट्रैक से हटाने की कोशिश की, इस नजारा को देख पुलिस भी वहा आ गई। पुलिस को पास आता देख चालक ने तेजी के साथ कार को बैक किया, और रास्ते में खड़ा कर दिया। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे ट्रैक पर फंस गई कार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक से अपनी कार को हटाने की कोशिश कर रहा है और उसके आसपास कुछ लोग और पुलिस अधिकारी खड़े हैं।
मौके से भाग गया युवक
रिपोर्ट के मुताबिक, जब कार चालक अपनी कार को निकालने की कोशिश कर रहा था तो उस दौरान उसने पीछे खड़े खड़े तीन लोगों को टक्कर मारते हुए कार को बाहर निकालकर भाग खड़ा हुआ।
जिसके बाद पुलिस ने उस कार का पीछा किया और उसे गिरफ्तार करके कार को भी जब्त कर लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब लोगों को रेलवे ट्रैक पर रील शूट करते देखा गया हो। देश भर में कई लोग वीडियो रिकॉर्ड करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।