भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई तीसरी टी 20 में भारत ने जीत अपने नाम दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का दबदबा देखने का मिला। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम के सामने 219 रन का लक्ष्य खड़ा कर डाला। जिसमे तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते ही शतक ठोक डाला। वही दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया
साउथ अफ्रीका की हुई हार
तीसरी टी 20 मैच में साउथ अफ्रीका टीम को 219 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन साउथ अफ्रीका टीम रनों का पीछा करते हुए 7 विकेट में 208 रन ही बना पाई। तीसरी टी 20 में भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा। जिसमे अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिया है।
अर्शदीप ने तोड़े बुमराह भुवि के रिकोर्ड
अर्शदीप ने तीसरी टी 20 मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। लेकिन इतना ही नही इस मैच में 3 विकेट लेते ही अर्शदीप ने भुवि और बुमराह के रिकोर्ड तोड़ दिए। दरअसल अर्शदीप इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके है। अर्शदीप ने भारतीय टीम के खिलाड़ी बुमराह और भुवि रिकोर्ड को तोड़ आगे निकल चुके है।
इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 69 पारी खेलकर अभी तक 89 विकेट अपने नाम की है। वही दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार ने 86 पारी खेलकर 90 विकेट अपने नाम दर्ज की है। लेकिन अब यह दोनों ही रिकोर्ड टूट चुके है। अब अर्शदीप इन दोनों ही खिलाड़ी से आगे निकल चुके है। अर्शदीप ने महज 59 पारी खेलकर 92 विकेट अपने नाम दर्ज किये है। वही चहल इन तीनो खिलाड़ी से आगे उन्होंने 79 पारी खेलकर 96 विकेट अपने नाम किये है। हालांकि वह एक स्पिनर्स है लेकिन फास्ट बोलर में यह कीर्तिमान अर्शदीप के नाम बन चूका है।