मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। एक ही वर्ल्ड कप के तीन मैच में 14 विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी की फॉर्म के पीछे सबसे ख़ास वजह है उनका फ्री माइंड खेलना।
एक समय उनकी हालत ये थी कि suside तक की कोशिश की। आईपीएल हो या वर्ल्ड कप का मैच, शमी ने शमा ही रोशन कर दी। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज शमी का हर कोई दीवाना बन गया है। वर्ल्ड कप 2023 में उनकी गेंदबाजी सबसे धांसू है।
शमी ने बताई समस्याएं
शमी ने कहा की 2015 के विश्व कप में मैं चोटिल हो गया था जिसके बाद में मैं 18 माह बाद टीम में वापसी कर पाया। वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। आप शायद नहीं जानते होंगे की रिहैव कितना मुश्किल होता है उसके बाद मेरे साथ में पारिवारिक समस्याएं भी थीं। ये सब मेरे जीवन में चल रहा था और इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। मीडिया में भी मेरे निजी जीवन को लेकर काफी कुछ चल रहा था।
शमी ने परिवार को दिया क्रेडिट
शमी ने अपनी वापसी के पीछे अपने परिवार के समर्थन को वजह बताया है। उन्होंने कहा की मुझे हमेशा लगता है की यदि मुझे मेरे परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता तो शायद मैं क्रिकेट को छोड़ देता। मैंने तीन बार खुदखुशी करने के बारे में सोचा था। मेरे परिवार में से किसी एक को मेरे पर नजर रखने के लिए मेरे पास में बैठना होता था। मेरा घर 24वें माले पर है। घर वालों को लगता था की कहीं मैं अपने अपार्टमेंट से नीचे की और न कूद जाऊं।
भाई और दोस्तों ने की सपोर्ट
शमी कहते हैं कि मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ में रहा है। ये लोग कहते थे कि हर समस्या का समाधान होता है। तुम अपने खेल पर ध्यान दो। जिस चीज में तुम अच्छे हो उसमे पूरी तरह से खो जाओ। शमी आगे कहते हैं मेरे पर काफी दबाव था और अभ्यास के समय मैं दुःखी हो जाता था। मेरा परिवार मुझसे कहता की फोकस में रहो। इस दौरान मेरा भाई और मेरे दोस्त मेरे साथ रहे। मैं इस बात को कभी भूल नहीं सकता हूँ। यदि ये लोग मेरे साथ नहीं होते तो कुछ भी भयानक हो सकता था।