नई दिल्ली। Monte-Carlo Masters: मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। गुरुवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 21 साल के युवा खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी (Lorenzo Musetti) ने करारी शिकस्त दी। पहले सेट में 6-4 से जीतने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर मिली और वे 5-7, 4-6 से हैरतअंगेज तरीके से हार गए।
आपको बतादें लोरेंजो मुसेटी सोलहवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। वैसे भी इस बार राफेल नडाल और कार्लोस अल्कराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जोकोविच इस खिताब के प्रबल दावेदार दिख रहे थे, लेकिन प्रीक्वार्टरफाइनल में नोवाक का प्रदर्शन काफी केमज़ोर नज़र आया जिसका फायदा उठाते हुए 16वीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी ने बड़ी आसानी से दुनिया के नम्बर वन खिलाड़ी को धूल चटा कर अपने लिए क्वार्टरफाइनल की टिकट पक्की करली है। अब लोरेंजो मुसेटी का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिनर से सामना होगा।