इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दोनों ही टीम के बीच 4 सीरीज की टी 20 मैच खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 मैच जीत चुकी है। पहली टी 20 मैच 61 रन से भारत ने जीता। जबकि दूसरा टी 20 मैच साउथ अफ्रीका के नाम हुआ है। अब आज यानी की 13 नवंबर के दिन इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरी टी 20 मैच होने वाली है।
दोनों ही टीम के लिए तीसरी टी 20 ख़ास
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले होने वाले है। अभी दोनों ही टीम 1-1 मैच जीत चुकी है। ऐसे में अब तीसरी टी 20 मैच दोनों ही टीम के लिए ख़ास होने वाली है। जो टीम आज जीत हांसिल करेगी उस टीम ओ बढ़त मिल जाएगी। आज की टी 20 मैच दोनों ही टीम के बीच सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में होने वाली है। ऐसे में आइये जानते है पिच का क्या हाल रहने वाला है।
सेंचुरियन पिच रिपोर्ट
अगर बात की जाए सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट के बारे में तो यह पिच तेज गेंदबाजो के लिए अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर गेंद में उछाल और तेज गति देखने को मिलती है। इसलिए ऐसा माना जाता सा सकता है की जो टीम टॉस जीत के पहले गेंदबाजी लेगी उस टीम को फायदा होगा। तेज गेंदबाजो के लिए सेंचुरियन मैदान अच्छा साबित हो सकता है।
इस मैदान पर हमेशा से ही देखा गया है की गेंदबाजो को फायदा मिला है। खासकरके तेज गेंदबाजो के लिए यह पिच किसी वरदान से कम नही है। ऐसे में टीम इंडिया अगर टॉस जीत लेती है तो कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले गेंदबाजी ले सकते है। अगर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी लेती है तो ज्यादा फायदा मिल सकता है। भारतीय समय मुताबिक़ आज रात 8:30 बजे तीसरी टी 20 होने वाली है और टॉस 8 बजे किया जायेगा।