आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश तथा साऊथ अफ्रिका की टीमें आमने सामने हैं। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडन मारक्रम और क्विंटन डि कॉक को मैदान पर उतारा है। डिकॉक ने ऋ वर्ष स्वीप से एक छक्का लगाया है। डिकॉक के इस छक्के की खूब तारीफ भी हो रही है।

यह है पूरा मामला

असल में हुआ यह था की 22 वे ओवर में महमुदउल्लाह बॉलिंग करने मैदान में उतरे थे। इसके ओवर की 5वीं बॉल पर डिकॉक ने छक्का जड़ दिया। गेंद को डि कॉक ने रिवर्स स्वीप कर थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर पंहुचा दिया। जिसके बाद में सोशल मीडिया पर डि कॉक की खूब तारीफ हो रही है।

इस मैच में रीजा हेंड्रिक्स (12 रन) और वान दर दुसें (01 रन) को साऊथ अफ्रीका ने जल्दी गवां दिया। लेकिन इसके बाद में क्विंटन डि कॉक और एडन मारक्रम ने 131 रन की सांझेदारी की। मारक्रम 60 रन बनाकर आउट हुए।

क्विंटन डि कॉक ने लगाया तीसरा शतक

क्विंटन डि कॉक ने इस विश्व कप में तीसरा शतक जड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों में अपनी सेंचुरी लगाईं है। इससे पहले ये आस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं।