IND vs AUS T20 Series जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 का सीरीज जारी है। T20 का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम की ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पूरा हुआ। जिसमें टीम इंडिया विजय रही। इस मैच में खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आपको बता दे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी T20 मैच में तूफानी बैटिंग करके सबके होश उड़ा दिए। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज सीन एबॉट के सामने लगातार पांच गेंद पर तीन चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने पावर प्ले में अपना शानदार रिकार्ड बनाया।

यशस्वी जायसवाल ने सीन एबॉट को कुटा IND vs AUS T20 Series

आपको बता दे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैच में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी शुरू की। इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 24 रन बना दिए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने दो बार चौके लगाए और तीसरी गेंद पर शॉर्ट फाइल लेकर बगल से फिर एक बार चौक लगा दिया। चौकी छक्के की लगातार बारिश करके यशस्वी ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड खड़ा किया।

Must Read

अर्ध शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज 

आपको बता दे T20 के पहले मैच में भी टीम इंडिया ही विजेता रही थी। इसी के साथ ही टीम इंडिया T20 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर एक बार विजई रही। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मात्र एक ओवर में कुल 24 रन बनाए। केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुल 24 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और दो छक्के भी मारे। 

इसी के साथ ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल मैच के पावर प्ले में अर्थ शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी हासिल किया। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं। 53 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर माना जा सकता है।