इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज चौथी टी 20 क्रिकेट का मुकाबला होने वाला है। जो जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम के खेला जायेगा। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए अहम होने वाला है। यह टी 20 सीरीज 4 मैच की होने वाली है। जिसमे पहले मैच में इंडिया ने जीत अपने नाम दर्ज की थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने दमदार वापसी की और अपने नाम जीत दर्ज करवाई। तीसरी टी 20 में इंडिया ने फिर साउथ अफ्रीका टीम को धुल चटाई और जीत हांसिल की। अब इंडिया को 2-1 से बढ़त मिल चुकी है।
जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम होगी चौथी टी 20
जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में आज टीम इंडिया और साऊथ अफ्रीका टीम के बीच चौथा मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर टीम इंडिया चौथी टी 20 में जीत दर्ज करवाती है तो यह सीरीज इंडिया के नाम होगी। वही दूसरी तरफ साऊथ अफ्रीका टीम यह सीरीज टीम इंडिया के नाम ना रहे इसके लिए टक्कर देने की तैयार करेगी।
कैसा रहेगा पिच का हाल
अगर बात की जाए जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम के पिच के बारे में तो यह मैदान बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही अच्छा रहा है। जो टीम टॉस जीतेगी वह टीम पहले बल्लेबाजी करने के बारे में सोच सकती है। लेकिन मौसम अच्छा नही रहा तो पहले गेंदबाजी करने में ही भलाई है। अगर बात की जाए मौसम के बारे में तो बारिश आदि के चांस नही बन रहे है। जोहांसबर्ग का न्युनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब रहेगा।
जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम की एक और ख़ास बात यह भी है बाउड्री छोटी है। इस मैदान की बाउंड्री 65 से 70 मीटर के करीब ही है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की चौके छक्को की बारिश होने वाली है।