भारत बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहे टेस्ट मैच में भारत ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बनें। भारत बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा मैच खेला गया। बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पूरी दुनिया की निगाहें भारत के बल्लेबाजी पर टिक गईं।
27 सितंबर को जब मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ तो भारत टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की पूरी 233 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जवाब में भारतीय बल्ले बाजों में 9 विकेट गवां कर 289 रन बना के पारी घोषित कर दी।
लेकिन भरतीय रणबाकुरों ने बांग्लादेश के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले सबसे तेज़ 50 रन इसके बाद सेंचुरी लगाई टीम रोहित यहीं नहीं रुकी भारतीय टीम ने इतिहास की सबसे तेज़ डबल सेंचुरी भी ठोंक दी। टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में छक्कों की झड़ी लगा दी जो रिकॉर्ड कायम करने वाला साबित हुआ।