IPL 2023 Final: चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में 5वां खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया। मैच बारिश के कारण दूसरे दिन भी बाधित रहा। गुजरात की पारी खेलने के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी। गुजरात ने चेन्नई को 2014 रन बनाकर 215 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करते हुए जोड़ी मैदान पर आई थी। लेकिन कुछ ही गेंद खेलने के बाद बारिश आ गई। बारिश तेज होने के कारण मैदान पर पानी भर गया। ऐसे में मैच को 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू किया गया। मैच को 15 ओवर का ही कर दिया गया। चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया। चेन्नई ने 5वीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया।
रविंद्र जडेजा बने जीत के हीरो
रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर तक जीत के लिए जंग लड़ी। रविंद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन लेकर चेन्नई को फिर से चैंपियन बना दिया। हरिक पंड्या की गुजरात बेहद मजबूत स्थिति में होते हुए भी हार गई।
गुजरात बल्लेबाजी
रिद्धिमान शाह ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए
शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली
साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके लगाए
हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली
चेन्नई बल्लेबाजी
डेविन कान्वे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए
ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली
अजिंक्य रहाणे ने १३ गेंदों में 27 रनों की पारी खेली
अम्बाती रायडू ने 8 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली
धोनी पहली गेंद बिना खाता खोले विकेट खो बैठे
रविंद्र जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए
?? ??? ????!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way ?#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। टीम इंडिया में अगर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाए तो इस आईपीएल का काफी योगदान होगा। इस आईपीएल में बेहतरीन युवा खिलाड़ी निखर कर सामने आये हैं। टीम इंडिया में शामिल होने के लिए 3 बल्लेबाज तैयार हैं। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन को आप कभी भी खिला सकते हैं। टीम इंडिया में सबसे ज्यादा जरुरत रिंकू सिंह की है। ओपनिंग के लिए शुभमन गिल टीम में हैं। अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने सभी को आकर्षित किया है। रहाणे के गगनचुंबी छक्के देखकर पंड्या का भी मुंह खुला रहा गया।