नई दिल्ली। कहते है कि करो ऐसा काम जिससे आपकी पहचान बन जाए, चलो ऐसे कि आपकी छाप के निशान बन जाएं, और ऐसा ही कुछ किया बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सिंह ने, जिनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री हुई है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिंकू सिंह के हैरान कर देने वाला प्रदर्शन  देखने को मिला। उनके इसी खास प्रदर्शन के चलते उन्हें मैच ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा भी गया।

रिकूं सिंह ने मात्र 21 गेंदों में धुआंधार दो चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 38 रन बनाकर लोगों के दिल में अपनी अलग छाप छोड़ दी है। रिंकू का दमदार प्रदर्शन देखकर गायकवाड़ काफी प्रभावित हुए। उन्‍होंने रिंकू सिंह की एक खूबी का जिक्र किया और कहा कि मैच फिनिशर्स को भारतीय बल्‍लेबाज से ये सीख जरूर लेनी चाहिए।

रिंकू सिंह को आयरलैंड (IND vs IRE T20I) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार खेलने का मौका मिला। जिसका फायदा उठाते हुए बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दोनों हाथों से अपना बल्ला ऐसा घुमाया कि मैदान में उतरते ही चौके छक्के की बरसात करते हुए 38 रन बटोर लिए। अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 2 चौके और तीन छक्‍के लगाए थे।

रुतुराज गायकवाड़ ने क्‍या कहा

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इस मैच में दिख  शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने उनकी काफी तारीफ की और कहा कि- ”रिंकू सिंह इस साल आईपीएल के बाद से सभी की पसंदीदा क्रिकेटर बन चुके हैं। इस साल आईपीएल में खेलते हुए उन्‍होंने दमदार प्रदशर्न दिखाया है। रिंकू की सबसे अच्‍छी बात यह है कि वो पहली गेंद से प्रहार नहीं करता है। वो हमेशा खुद को बनाए रखने के लिए पहले समय देता है। जो भी स्थिति हो, वो पहले परिस्थिति को समझता है और फिर आक्रमण करता है।”

रुतुराज गायकवाड़ ने की प्रशंसा

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ए साथ ही कहा, ”आने वाले खिलाड़ी हो या जो फिनिशर बनना चाहते है, उन लोगों को रिंकू सिंह से बहुत कुछ सीख लेनी चाहिए। यह हमेशा जरूरी है कि आप कुछ समय क्रीज पर बिताएं और फिर बाद में उसे हमेशा कवर करे।”

रिंकू की बदल गई लाइफ

रिंकू को मिले अवार्ड के बाद जब उनसे इंटरव्यू लिया गया तो उन्होने बताया कि इस पहले मैच ने ही उनकी जिंदगी बदल दी। लोग उस लम्हे के लिए मुझे याद करते है। जब लोग मेरा नाम लेते है तो मुझे काफी अच्छा लगता है।  यह शैली अच्‍छी तरह सीखी। वो जानते हैं कि कब हमला करना है। वो सही समय पर आक्रमण करते हैं। यह उनके लिए महत्‍वपूर्ण पारी रही क्‍योंकि उनका डेब्‍यू था। मेरा मानना है कि इस पारी से रिंकू सिंह को काफी मदद मिलेगी।”