नई दिल्ली। भारत की टीम में एब एक से बढ़कर एक धुरधंर खिलाड़ी देखने को मिल रहे है। जो दूसरी बड़ी टीम के एक झटके में उखाड़ फेकने में सक्षम है। इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है।

वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। और उनकी टीम में खेले जाने वाले ,भी युवा खिलाड़ी चुन लिए गए है। लेकिन इस टीम में शुभमन गिल के साथ  इशान किशन और सूर्यकुमार यादव नही दिखेगें। जिसके चलते इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा टीम में कोई ओपनर नजर नही आ रहा हैं जिसके चलते अब एक और युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन की एंट्री हो सकती है। सुदर्शन ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी और इसी कारण वो भारत के सेलेक्टर्स की नजरों में छा चुके है।

सुदर्शन के खेल के बारे में बात करें तो उन्हें ये चीज विरासत में मिली है। क्योकि घर के सभी लोग खिलाड़ी है। इनके पिता स्प्रिंटर के तौर पर साउथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं उनकी मां भी वॉलीबॉल की खिलाड़ी रही है। जिसके बाद अब सुदर्शन ने क्रिकेटर से अपने करियर की शुरूआत की है। अब वो जल्द ही  भारत की नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।

टेनिस बॉल से  की प्रेक्टिस

सुदर्शन विजय हजारे को टीम इंडिया में चुने जाने की खबर से माहौल चर्चे में बने हुआ है। उन्हें इंडिया-ए टीम में चुना गया जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर चार दिवसीय मैचों के लिए वहां गई है। साउथ अफ्रीका की पिचों पर बाउंस ज्यादा होने के चलते सुदर्शन को अपनी काबलियत यहा दर्शानी पड़ सकती है। सुदर्शन ने अभी तक टेनिस बॉल से प्रेक्टिस की है इस ट्रेनिंग से उन्हें काफी फायदा हुआ है और अब उनका रिएक्शन टाइम काफी बेहतर हो गया है. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ चार दिन का टेस्ट मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली. इससे उन्हें साउथ अफ्रीका के हालात के बारे में पता चल गया.

करेंगे डेब्यू?

सुदर्शन के टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने की संभावना काफी ज्यादा दिख रही है क्योंकि गायकवाड़ के अलावा इस टीम के पास की दूसरा ओपनर नहीं बचा है. सुदर्शन की संभावना इसलिए सबसे ज्यादा देखी जा रही  है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेफ्ट-राइट का कॉम्बीनेशन के साथ जाना भारत पसंद करेगा क्योंकि इससे गेंदबाजों को परेशानी होती है