Pakistan Cricket Team: ये बात तो हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान इस साल एशिया कप की मेजबानी करने वाला है। वैसे ऐसा बहुत ही के बाद हो रहा है. ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच लंबे वक़्त से चल रही है. बात भारत कि करें तो भारत इस शर्त पर एशिया कप खेलने के लिए राजी हुआ कि टीम इंडिया अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का शर्मनाक प्रदर्शन सामने आ रहा है। नेपाल ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.2 ओवर में केवल 87 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
पाकिस्तान की टीम हुई 87 पर ढेर
आपकी जानकरी के लिए बता दे हांग कांग के मोंग कोक में बीते दिन एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप का मुकाबला खेला गया. इसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने सामने थी. वैसे भी इस मैच का टॉस जीता था नेपाल की टीम ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला पल सही साबित होता हुआ प्रतीत हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पांच विकेट महज 60 रनों पर आउट हो गए. उसी के बाद शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला. पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में महज 87 रनों के स्कोर बना कर हार गयी.
9 रन से चूकी नेपाल की टीम
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत की. यही नहीं इसके बाद उनके भी चार बल्लेबाज केवल 40 के स्कोर पर पवेलियन लौट आए. यही नहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने टिकना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बावजूद नेपाल की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया है.