नई दिल्ली। भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी हार देकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है। ली है। जिसमें बुधवार के मैच में भारत के कई खिलाड़ियों ने रिकार्ड तोड़े तो कुछ ने बनाए है। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम ने टॉस्ट जीतकर पहले बेंचिग करने का फैसला लिया। जिसमें टीम ने 4 विकेट खोकर 397 रनों का टार्गेट खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम मात्र 327 रन बनाकर ही ढह गई।
भारत-न्यूजीलैंड मैच में न्यूजीलैंड की मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की मीडिया काफी भड़की नजर आ रही है। वहां की मीडिया ने मैच से ठीक पहले पिच में हुए बदलाव को लेकर सवाल उठाए है।
पिच विवाद पर न्यूजीलैंड की मीडिया ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी Stuff ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि ‘मुंबई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी वक्त में बली गई पिच को बदलकर जीत हासिल की है। अब भारतीय टीम पिच विवाद को लेकर घिरी हुई है.’
रिपोर्ट में लिखा गया, ‘ कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन सोमवार को मैच ऐसी पिच पर खेला गया जो पहले दो बार उपयोग में लाई जा चुकी थी जिसके बाद से घरेलू पक्षपात करने का विवाद शुरू हो गया है।’
न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने पिच विवाद पर ICC के आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच बदली जाती रही हैं और पिच में सेमाफाइनल के दौरान जो बदलाव हुए, वो उनकी जानकारी में था। लेकिन पिच मैच शुरू होने से ठीक पहले बदली गई जिसे लेकर यह कहा गया कि घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।’
जांच होनी चाहिए’,
पिच विवाद पर न्यूजीलैंड का अखबार द पोस्ट ने अपनी खबर को हेडिंग दी है- ‘ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए क्योंकि भारत की जबरदस्त सफलता जारी है.’ द पोस्ट ने भी आखिरी वक्त में पिच बदले जाने पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘विश्व कप के पहले सेमीफाइनल की तैयारी के अंतिम चरण में मुंबई में पिच के बदलने का बात देखने को मिली। क्योकि पहले ही तय किया जा चुका था कि मैच 20.12 मीटर की एक नई पिच पर खेला जाएगा लेकिन मैच उसी पिच पर हुआ जिसपर दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। पिच पर हालिया मैच 2 नवंबर को खेला गया था।’ अब यह विवाद भारतीय टींक की जीत पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है।