Orange Cap IPL 2023: शुभमन गिल ने आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। यह ऑरेंज कैप अब आईपीएल फाइनल तक उन्ही के पास रहने वाली है। ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के पास से गिल के पास आई है। आईपीएल 2023 में 823 रन बनाकर पहले नंबर के बल्लेबाज हैं। एक आईपीएल सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। विराट कोहली के नाम 2016 के आईपीएल में 973 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
शुभमन गिल के नाम तीन शतकों का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में लगातार तीन मैचों में शतक लगाकर एक कीर्तिमान रचा है। एक ही सेशन में लगातार तीन शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वनडे वर्ल्डकप 2015 में कुमार संगकारा ने लगातार चार शतक जड़े थे। उनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।
शुभमन गिल की पारी
शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। शुभमन गिल ने इस मैच में कुल 60 गेंदें ही खेली थी। पारी में कुल 10 लम्बे छक्के लगाए थे। पारी में 7 चौके लगाकर बेहतरीन खेल का परिचय दिया। छक्कों की जरुरत टीम को थी, और उस पर खरा उतरे। गुजरात ने 234 रनों का टारगेट दिया। मुंबई की खराब शुरुआत रही।
He is the Greatest Of his generation..?? and going to be a future ?.. This is not even a debate anymore.. WHAT A LNOCK CHAMP..?? @ShubmanGillpic.twitter.com/zI1Py8JsuQ
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ? (@FanXGaurav) May 26, 2023